नवरात्री का त्यौहार माता रानी का त्यौहार है इस त्यौहार को जो भी लोग सच्चे मन से मनाते है माता रानी की पूजा पाठ करते है उनके जीवन की सभी समस्याओं का अंत हो जाता है | माँ दुर्गा इन दिनों मैं अपने भक्तो पर अपनी कृपा बनाये रखती है | अगर नवरात्री के दौरान यदि आप पान के पत्तो का उपाय करते है तो आपके जीवन की बड़ी से बड़ी परेशानी दूर हो जाएगी | इस उपाय को करने से धन, नौकरी की समस्या से आपको छुटकारा मिल जायेगा और यदि आपके ऊपर कर्ज का बोझ है तो वो भी उतर जायेगा | आप इन पान के पत्तो के टोटको का उपाय नवरात्री के किसी भी दिन कर सकते है...
पान के पत्तो से जुड़े टोटके इस प्रकार करें
धन प्राप्ति के लिए :-
आप ऐसा करें नवरात्री के प्रत्येक दिन सुबह माता रानी की पूजा करते समय एक पान का पत्ता ले उसके ऊपर आप एक गुलाब की पंखुडिया रख दें और इस पत्ते को आप माता रानी के चरणों मैं अर्पित करें ऐसा आप नवरात्री के प्रत्येक दिन करें | इस उपाय को करने से आपके जीवन मैं आने वाली धन से सम्बंधित परेशानिया समाप्त हो जाएँगी और आपके ऊपर माता रानी की कृपा से धन की वर्षा होगी |
कर्ज का बोझ उतारने के लिए :-
इस उपाय को आप नवरात्री के मंगलवार दिन करें | इस उपाय को करने के लिए आप एक पान का पत्ता ले और उसके ऊपर लौंग और ईलायची रखकर उसका बीड़ा बना ले और इस बीड़े को आप हनुमान मंदिर मैं जा कर हनुमान मंदिर मैं अर्पित करदें ऐसा करने से आपके ऊपर जो भी कर्ज है वो जल्द ही उतर जायेगा |
कष्टों को दूर करने के लिए :-
यदि आपके ऊपर कष्टों का साया मंडरा रहा है तो आप ऐसा करें एक पान का पत्ता ले उसके ऊपर सिंदूर से " श्री राम " लिख कर उसे हनुमान जी को चढ़ा दे | ऐसा करने से आपके कष्ट धीरे धीरे दूर हो जायेंगे |
नौकरी, तरक्की पाने के लिए :-
अपने व्यापर मैं तरक्की या नौकरी पाने के लिए आप नवरात्री के दिनों मैं ऐसा करें प्रत्येक नवरात्री के दौरान आप एक पान का पत्ता माँ दुर्गा को अर्पित करें और पत्ता चढाने के बाद दुर्गा चालीसा का पाठ करें |
घर मैं सुख शांति के लिए :-
यदि आपके घर मैं आये दिन झगड़ा रहता है और घर मैं सुख शांति नहीं रहती है तो आप ऐसा करें नवरात्री के प्रत्येक दिन माँ दुर्गा की पूजा के दौरान जितने आपके घर मैं सदस्य है उतने पान के पत्ते माँ दुर्गा को अर्पित करें | पूजा पाठ खत्म होने के बाद आप इन पत्तो को अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को खिला दें ऐसा करने से आपके घर मैं कभी भी झगड़ा नहीं होगा और घर मैं सुख शांति बनी रहेगी |